रायसर के पास कैम्पर और कार की हुई टक्कर
एक्सीडेंट में मां-बेटे की हुई मौत, सेरुणा थाना क्षेत्र संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
बीकानेर। जयपुर राजमार्ग पर आज रायसर के पास कैम्पर और कार की हुई भिड़न्त ( सड़क हादसे ) में चार जनों की मौत हो गई और एक जना घायल हो गया। घायल को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
नापासर थानाधिकारी जगदीश पंढार ने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के लोग थे, जो श्रीडूंगरगढ़ के निवासी थे। ये सभी लोग अपनी कार से बीकानेर की ओर जा रहे थे। इनकी कार रायसर के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज गति में आई कैम्पर ने इसे चपेट में ले लिया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे मेें मैना देवी (45) पत्नी लालचंद सैनी, गायत्री देवी (40) पत्नी हरिप्रसाद सैनी व अतुल (27) हरिप्रसाद सैनी की मौत हो गई। वहीं सविता पत्नी किशोर सैनी और कैम्पर का चालक सुखपाल पुत्र नन्दराम निवासी सत्तासर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सविता की भी ट्रोमा सेन्टर में इलाज के दौरान सांसें थम गई।
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
सेरूणा थाना क्षेत्र में आज नेशनल हाइवे पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गई। युवक का शव नेशनल हाइवे से कुछ दूरी पर झाडिय़ों के आसपास पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व सेरूणा थाना अधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। काफी पड़ताल के बाद मृतक की पहचान लखासर गांव निवासी रघुवीर के रूप में हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM