दुर्गामाता मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, हुए धार्मिक अनुष्ठान, परिंदों की सेवा का लिया संकल्प

0
233
Foundation Day of Durgamata Temple celebrated, religious rituals were performed, vow to serve the birds

रोटरी रॉयल्स टीम ने भक्तजनों को वितरित किए पालसिए, बेजुबान प्राणियों की रक्षा का प्रयास

एमपी नगर के सेक्टर तीन में स्थित है दुर्गामाता का मंदिर

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर 3 स्थित दुर्गामाता मंदिर के 29वां स्थापना दिवस धूमधाम व आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान किए गए, साथ ही रोटरी रॉयल्स की ओर से भक्तजनों में पालसिए वितरित किए गए और उन्हें परिन्दों की सेवा का संकल्प दिलवाया गया।

मंदिर उपाध्यक्ष निर्भय शुक्ला ने बताया कि मंदिर समिति ने दुर्गा मंडल एवं महिला कीर्तन मंडल के प्रयासों और दानदाताओं के सहयोग से 151 कन्याओं का पूजन, जागरण तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी रॉयल्स बीकानेर टीम की ओर से आयोजन में मौजूद भक्तजनों में बेजुबान परिंदों की सेवा के लिए 5 सौ से ज्यादा पालसिए वितरित किए गए, साथ ही आयोजन समिति की ओर से भक्तों को इन पालसियों को रोजाना पानी से भरने का संकल्प भी दिलवाया गया। रोटेरियन डॉ. पुनीत खत्री ने बताया कि क्लब की ओर से पिछले 9 वर्षों से पालसिया वितरण का अभियान शहर चलाया जाता रहा है।


जय दुर्गा मंडल के अध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर में आयोजित हुए जागरण में हनुमानजी, राधाकृष्ण तथा शिव भगवान की सचेतन झांकियों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मनीष बावेजा, उपाध्यक्ष अंकुर नागपाल, निर्भय शुक्ला, त्रिलोक सोनी, राजा किराडू, राज पुरोहित, अनुज अनेजा, दलजीत सिंह, संदीप अनेजा, दीपक सिंघल, सुनील बाली, तजिंद्रसिंह, आकाश चौधरी, राजा टाक, चिराग परमार, गुरप्रीतसिंह, दीपक वशिष्ठ, देवीलाल, वेदप्रकाश सहित कई क्षेत्रवासियों ने सेवाएं दी।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here