जूनागढ़ किले से निकली शव यात्रा, देवीकुंड सागर में हुआ अंतिम संस्कार
सड़क के दोनों ओर खड़े शहरवासियों ने किए पूर्व राजमाता के अंतिम दर्शन
बीकानेर। बीकानेर राजघराने की पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी की अंतिम यात्रा आज जूनागढ़ किले से शाही लवाजमे के साथ देवीकुंड सागर के लिए रवाना हुई। वहां राजघराने की परम्परा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जूनागढ़ किले से पूर्व राजमाता की शाही लवाजमे के साथ बैकुण्ठी निकाली गई। बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी सहित पूर्व राज परिवार से जुड़े लोगों ने उनकी बैकुण्ठी को कंधा दिया। देवीकुण्ड सागर में बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी ने अपनी दादीसा को मुखाअग्नि दी। पूर्व राजमाता की अंतिम यात्रा में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी सहित राजपरिवार से जुड़े लोग, समाजजनों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बहुत से शहरवासी भी मौजूद रहे।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने जूनागढ़ किले पहुंचकर पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी के निधन पर शोक जताया। वहीं संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी जूनागढ़ फोर्ट पहुंचे और बीकानेर की पूर्व राजमाता को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com