लॉकडाउन का फायदा उठा रहे वन माफिया, काट रहे हरे पेड़, देखें वीडियो…

0
367
वन माफिया

वन विभाग टीम ने एक को किया गिरफ्तार, 40 क्विंटल से ज्यादा गीली लकड़ी जब्त

बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में वन माफिया लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए पेड़ों की कटाई करने में लगे हुए हैं। वन विभाग की टीम ने वन माफिया पर कार्रवाई करते हुए गीली लकडिय़ों से भरा एक टे्रक्टर जब्त किया है।

वन विभाग रेंजर कपिल चौधरी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि क्षेत्र के 4 बीजीएम स्थित एक खेत में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर जब टीम पहुची तो आरोपी ट्रैक्टर में काटे हुए हरे पेड़ों की गीली लकडिय़ां भर कर ले जा रहा था। टीम को देखकर आरोपी बीच सड़क पर गीली लकडिय़ों से भरा टे्रक्टर छोड़ कर भाग गया।

टीम ने बाद में आरोपी अंग्रेजसिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के करीब 40 क्विंटल से गीली लकडिय़ों से भरे टे्रक्टर को भी जब्त किया गया। बताया गया कि ये घटना राजस्व क्षेत्र में घटी है इसलिए इस मामले को तहसीलदार के पास भेज दिया गया है। इस प्रकरण में आगामी कार्रवाई तहसीलदार कार्यालय की ओर से की जाएगी।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here