जाली भारतीय मुद्रा के पौने तीन करोड़ रुपए बरामद
महानगरों में हवाला के जरिए सप्लाई किए जा रहे थे नकली नोट
रेंज आईजी के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने दिया ऑपरेशन को अंजाम
बीकानेर। भारी तादाद में करोड़ों रुपए की जाली मुद्रा (फेक करेंसी) गाडिय़ों में भरकर कोलकाता ले जाने की फिराक में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जाली भारतीय मुद्रा के कुल 2 करोड़ 74 लाख रुपए बरामद किए हैं।
आईजी ओमप्रकाश पासवान ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। जयपुर रोड स्थित वृंदावन एंकलेव के प्रथम फेज में मकान नंबर 670 में से आरोपी रविकान्त जाखड़ पुत्र मनीराम जाखड़ निवासी 20 जेडी, खाजूवाला, नरेन्द्र शर्मा उर्फ विक्की पुत्र कैलाश शर्मा, निवासी दन्तौर, मालचन्द शर्मा पुत्र हिम्मताराम शर्मा निवासी लूणकरनसर को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक पुलिस टीम द्वारा नोखा के पास से चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत पुत्र प्रेमसुख सारस्वत निवासी सुरपुरा, पुनमचन्द शर्मा पुत्र चतुर्भुज शर्मा निवासी गुंसाईसर तथा राकेश शर्मा पुत्र किसन शर्मा निवासी बेरासर नोखा को भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा गया। इन आरोपियों के पास से एक लग्जरी कार भी बरामद की गई है।
वहीं जयपुर रोड से पकड़े गए आरोपियों के पास से भी भारी तादाद में जाली भारतीय मुद्रा, मुद्रा तैयार करने का सामान व दो लग्जरी कार बरामद की गई है। इस गिरोह द्वारा दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, चैनई, बेंगलुरू, पटना, गुवाहाटी, शिलांग, लुधियाना, सूरत, अहमदाबाद, वृन्दावन, बनारस, गाजियाबाद आदि शहरों में निरन्तर नकली नोट हवाला के माध्यम से खपा रहे होने की जानकारी प्राप्त गई है। आरोपियों के साथी दीपक मोची निवासी लूणकरनसर, गजेन्द्रप्रसाद भांभू निवासी सुरपुरा व भीखसिंह राजपुरोहित निवासी किसनासर सहित अन्य लड़के भी इनके साथ इस धंधे में लगे हुए हैं। आरोपी दीपक को करनाल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
चंपालाल है गिरोह का सरगना
आईजी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है। जिसके खिलाफ नोटबंदी के समय हवाला के 5 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद होने पर बीछवाल पुलिस थाना में मामला दर्ज है। एक मुकदमा इंफाल में नकली मुद्रा का दर्ज है। वहीं विक्की उर्फ नरेन्द्र शर्मा के खिलाफ पालनपुर में नकली मुद्रा का मुकदमा दर्ज है।
इनकी सक्रियता से हुआ ऑपरेशन सफल
अमित कुमार एडिशनल एसपी, नरेन्द्र कुमार पुनिया उपाधीक्षक, ईश्वरप्रसाद जांगिढ़ पुलिस निरीक्षक, मनोज शर्मा, पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल नानूराम गोदारा, दीपक यादव, कानदान, कांस्टेबल संदीप जांदु, रामप्रताप सायच, सुनिल कुमार, हरिओम, वासुदेव, सवाईसिंह व देवेन्द्र।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com