क्रिकेट पर सट्टा करते पांच जने गिरफ्तार, लाखों का हिसाब बरामद

0
280
सट्टा बुकी

जेएनवी थाना पुलिस की कार्रवाई, 20 मोबाइल, दो लेपटॉप सहित अन्य सामान बरामद।

बीकानेर। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों चल रही बिगबैस क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच पर सट्टा कर रहे पांच जनों को जेएनवी थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बीस मोबाइल, दो लेपटॉप, एक एलईडी टीवी, रिकॉर्डर, लाइन जंक्शन अटैची, केलकूलेटर, माइक स्टेण्ड, हिसाब लिखे रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि वल्लभ गार्डन के फेज- सैकेण्ड स्थित बजरंग विहार के एक मकान में क्रिकेट पर सट्टा किया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार जेएनवी थानाप्रभारी मनोज माचरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मौके पर दबिश दी गई।

मौके पर सट्टे की खाइवाली कर रहे मनोज टाक पुत्र श्यामसुन्दर टाक, निवासी गांधी कॉलोनी, पवनपुरी, किशन कच्छावा पुत्र पूनमचंद निवासी शीतला गेट के बाहर, नवलकिशोर पुत्र भीमराज निवासी सेक्टर-14, एमपी कॉलोनी, श्रीकांत मेहता पुत्र गोपालकिशन निवासी सेक्टर-3, एमपी कॉलोनी और सुन्दरलाल पुत्र तुलसीराम टाक निवासी जोशीवाड़ा को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तकरीबन 60-70 लाख रुपए का हिसाब लिखा रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस के मुताबिक ये मकान मनोज टाक के पिता श्यामसुन्दर टाक का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई में सबइंस्पेक्टर मोटाराम, महिला कांस्टेबल पूजा, कांस्टेबल अनिल, राजेन्द्र, बुधराम, सवाईसिंह, भगवान और शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here