फूड पॉइजनिंग से पांच दर्जन गायों की मौत

0
175
दुलचासर

दुलचासर स्थित गोशाला में हुई घटना, कई दर्जन गायें अब भी बीमार

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में दुलचासर गांव में स्थित गोशाला में खाने से फूड पॉइजनिंग होने के कारण करीब 60 से ज्यादा गायें काल का ग्रास बन गईं। कई दर्जन गायें अभी भी गंभीर बीमार हैं।

बताया जा रहा है कि रात को गायों को जो चारा दिया गया था उसमें जहरीला पदार्थ मिला होने के कारण वहां मौजूद दर्जनों गायों की तबीयत बिगडऩे लग गई। काफी देर तक एक के बाद एक गायें जमीन पर गिर कर तड़पती रहीं।

सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया लेकिन उपचार के अभाव में करीब 60 गायों की मौत हो गई। सूचना के बाद वेटेनरी यूनिवर्सिटी से भी पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का दल मौके पर पहुंचा । उसके बाद बीमार गायों का उपचार शुरु किया गया। गोशाला में करीब 300 से ज्यादा गायें हंै।  इसलिए चिकित्सक बाकी गायों की भी जांच कर रहे हैं कि उन्होने तो यह चारा नहीं खाया। मृतकों में गायों के साथ बछड़े भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार बड़ी तादाद में गायों की मौत की सूचना मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासनिक तंत्र की सूचना के बाद शासन प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी सुबह गौशाला पहुंच गये। इस घटना से गोशाला प्रबंधकों के खिलाफ क्षेत्रवासियों में खासा रोष बना हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here