इनामी बदमाश सहित पांच गिरफ्तार, 5 अवैध पिस्टल, 6 कारतूस बरामद

0
297
Five arrested including prize crook, 5 illegal pistols, 6 cartridges recovered

हथियार सप्लायर भी हुए नामजद, नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज

डीएसटी के साथ देशनोक, जसरासर, सेरुणा, गंगाशहर व नयाशहर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बीकानेर। जिले की डीएसटी ने कई थानों की पुलिस के साथ आज अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश सहित पांच आपराधिक प्रवृति के युवकों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से इन आरोपियों के पास से 5 अवैध पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए। पुलिस ने हथियार सप्लायर और सभी आरोपियों के खिलाफ नवीन प्रावधानों के तहत आम्र्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए।


पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि जिला विशेष टीम को इतला मिली थी कि कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध युवकों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लडक़ो को हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। ये आपराधिक प्रवृति के लोग कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। इस विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए इन संदिग्ध युवकों के बारे में जानकारियां जुटाई गईं। जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया कि कुछ युवकों के पास अवैध हथियार है।


पुलिस ने जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किये। पुलिस टीम ने मुल्जिम अनिल बिश्नोई की सम्पूर्ण जानकारियां जुटाई की उसके पूर्व में कौन-कौन सम्पर्क में लोग थे व किन किन स्थानों पर आना-जाना होता था। पुलिस टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुल्जिम से जुड़े हुए लोगों व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी। डीएसटी टीम ने मुल्जिम अनिल बिश्नोई से जुड़े संदिग्ध लोगों पर रोजाना मॉनिटरींग करते, पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं पर तकनीकी विश्लेषण करते हुए, डीएसटी, पुलिस थाना जेएनवीसी की संयुक्त कार्रवाई से इनामी मुल्जिम अनिल बिश्नोई को मय पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

वह आज बस सेे बीकानेर से जयपुर जाने की तैयारी में था। आरोपी अनिल इससे पहले यहां वारदात करने के बाद आसाम, नगालैंड, हैदराबाद, चण्डीगढ़, हिसार, जोधपुर, जयपुर, श्रीगंगानगर मं फरारी काट चुका था। इसी प्रकार पुलिस ने बजरंग लाल तर्ड पुत्र पुत्र ओमप्रकाश तर्ड निवासी जसरासर, मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी लालमदेसर, कमलेश ढाका पुत्र विजयपाल ढाका निवासी फतेहपुर, सीकर व हड़मानाराम पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी बन्धड़ा को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के पास से हथियार बरामद किया गया है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here