जूनागढ़ के सामने सिलेण्डर में लगी आग, ठेला, स्कूटी जलकर खाक

0
400
जूनागढ़

पुलिस पहुंची मौके पर, अफरातफरी मची

बीकानेर। जूनागढ़ के सामने खाने-पीने के सामान के लगने वाले ठेले पर रखे गैस सिलेण्डर में आज आग लग गई जिसमें ठेला और उस पर रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं ठेले के पास में खड़ी स्कूटी भी काफी हद तक जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए गैस सिलेण्डर पर लगी आग तो बुझा दी लेकिन ठेले और स्कूटी को नहीं बचा सके।

जूनागढ़

जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह अभी शाम को जूनागढ़ के सामने खाने-पीने के सामान के ठेले लगने शुरू हुए थे। चायनीज फूड और अन्य फास्ट फूड लोगों को परोसने वाले ठेले ने अपना आज का काम शुरू करने की कोशिश की थी। उसने ठेले पर रखा गैस चुल्हा शुरू करने के लिए माचिस की तीली चुल्हे पर लगाई। गैस चुल्हा शुरू होते ही उसने तीली बिना बुझाए ही उस जगह पर फेंकी जिस जगह पर गैस सिलेण्डर रखा था। जलती तीली के सम्पर्क में आते ही गैस सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। ठेला संचालक गैस सिलेण्डर को पाइप से अलग करता उससे पहले ही ठेले पर रखे सामान ने आग पकड़ ली।

देखते ही देखते समूचा ठेला और उसके पास रखी स्कूटी आग की चपेट में आ गए। इसी बीच वहां से निकल रही पुलिस की गाड़ी ने यह मंजर देखा तो वे तुरन्त ठेले के पास पहुंचे और गैस सिलेण्डर पर मिट्टी आदि डालकर उसमें लगी आग को बुझा दिया और सिलेण्डर को वहां से दूर कर दिया। आग लगने के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here