मिलावटी दूध दिया तो दर्ज होगी एफआईआर

0
224
FIR will be registered if adulterated milk is given

उरमूल डेयरी की आम सभा मेें लिया गया निर्णय

ग्राहकों को गुणवत्तापरक उत्पाद उपलब्ध करवाना ही है ध्येय

बीकानेर। उरमूल डेयरी में मिलावटी दूध देने वालों की अब खैर नहीं है। यदि किसी ने मिलावटी दूध उरमूल को दिया तो उरमूल डेयरी प्रशासन उसके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई करेगा बल्कि पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाएगा।


डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने बताया कि आज उत्तरी राजस्थान मिल्क कोऑपरेटिव सोसाइटी यानी उरमूल डेयरी की आम सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आमसभा में मिलावटी दूध को लेकर काफी चिंता व्यक्त की गई। सदस्यों का कहना था कि कुछ लोग मिलावट करते हैं, जिससे सभी समितियां बदनाम होती हैं।

उरमूल डेयरी में कुल 977 समितियां है, जिसमें लगभग 42000 सदस्य हैं। उरमूल डेयरी में प्रतिदिन लगभग 90 से 95 हजार लीटर दूध संकलित किया जाता है। गुणवत्तापरक उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध करवाना ही डेयरी प्रशासन का ध्येय है। समिति के प्रबंध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान में लगभग 300 से ज्यादा क्रियाशील समितियां हैं।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here