तूल पकडऩे लगा दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटे जाने का मामला

0
359
दलित दूल्हे

भीम सेना ने किया प्रदर्शन, जांच अधिकारी बदलने, नामजद आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग।

बीकानेर। बेलासर गांव में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर उसके व बारातियों के साथ मारपीट करने का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। इस मामले में जांच अधिकारी बदलने, नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने व मामले में लापरवाही बरतने वाले सीओ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर आज भीम सेना ने कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कलक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा।

भीम सेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र मेघवाल ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रदेश में दलित वर्ग के साथ घोड़ी से उतारने, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जिससे पुलिस पर आमजन का विश्वास कम हो रहा है।

बेलासर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने की इस घटना को लेकर पूरे समुदाय सहित प्रदेश के सभी सामाजिक संगठनों में भारी रोष है। अगर सात दिनों के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो भीम सेना की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here