सेरुणा की रोही में किया गया शिकार, मोरों के शव बरामद
बीकानेर। जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के सेरूणा गांव की रोही में मोरों के शिकार की बड़ी वारदात सामने आई है। सेरूणा गांव की रोही में अजमेर जाखड़ नाम के व्यक्ति के खेत में काश्तकार दिनेश कुमार ने अपनी सब्जी की फसल में हो रहे नुकसान से बचाने के लिए जहरीला दाना डालकर 23 राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार किया है।
वन विभाग के एसीएफ इकबाल सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि मुखबिर द्वारा इस बारे में सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि दिनेश कुमार के खेत में मोरों का शिकार किया गया है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और वहां से 23 मोरों के शव को बरामद किया। टीम ने काश्तकार दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया तथा मोरों के शवो का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में पहले भी कई बार मोरों सहित अन्य पक्षियों काशिकार किया गया है। जीव प्रेमी हमेशा से ही शिकार की घटनाओं का विरोध करते रहे हैं। इस बार मोरों केशिकार किए जाने पर भी जीव प्रेमियों ने रोष प्रकट करते हुए शिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल वनविभाग की टीम मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com