आपदा की आशंका, प्रशासन की चेतावनी, एसडीआरएफ तैनात, देखें वीडियो…

0
312
Fear of disaster, administration's warning, SDRF deployed, watch video...

बिपरजॉय से निपटने की पूरी तैयारी, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ किया गया मुस्तैद

दो दिन लोगों को घरों में ही रहने की दी गई है नसीहत, एडवाइजरी जारी

बीकानेर। साइक्लोन बिपरजॉय से मुकाबला करने के लिए बीकानेर में प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ ने साइक्लोन बिपरजॉय से उत्पन्न किसी भी परिस्थितियों का मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर ली है।


साइक्लोन बिपरजॉय का असर शुरू होने से कुछ घंटें पहले पुलिस की ओर से लाउडस्पीकर से लोगों को शुक्रवार व शनिवार को बेवजह घर से बाहर ना निकलने की नसीहत दी गई है। साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित रहने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं सीएमएचओ ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को चौबिसों घंटें तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए नसीहत दी गई है कि दो दिनों तक संयम और सावधानी बरतें तो इस आपदा से नुकसान होने की आशंका बहुत कम होगी।


वहीं जिले के उच्च अधिकारियों ने एसडीआरएफ और उनसे जुड़े लोगों की तैयारियों की समीक्षा की। बीकानेर संभाग में एसडीआरएफ की कुल 8 टीमें हैं। इनमें से तीन टीमें नागौर, जैसलमेर और चूरू भेजी गई है। बीकानेर शहर के लिए दो टीमें तैनात रखी गई हैं और तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है। एसडीआरएफ के पास नाव, रस्सों, डीप ड्राइवर और फर्स्टएड समेत विभिन्न उपकरण हैं जो किसी भी परिस्थिति में सामना करने के लिए पर्याप्त हैं। निचले इलाकों में पानी भर जाए तो पानी को निकालने के लिए पंपसेट भी तैयार किए गए हैं। यदि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर जाए और रास्ता ब्लॉक हो जाए या सड़क जाम हो जाए तो यातायात सुगम करने के लिए भी इनके पास पर्याप्त उपकरण हैं।


कुल मिलाकर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें साइक्लोन बिपरजॉय से निपटने के लिए पूरी तरहसे मुस्तैद हो गया है। अगर आमजन भी इस आपदा के समय में प्रशासन और एसडीआरफ की नसीहत पर ध्यान दें तो निश्चित रूप से इस आपदा से कोई ज्यादा नुकसान नहीं हो सकेगा।

चक्रवात के दौरान बाढ नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0151-2226031

जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2220564, 2220602, 2206992, 2220601

विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर – 9116155021

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226454

नगर निगम, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226012

सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226502

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226341

कृषि विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2230140

नागरिक सुरक्षा विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2202015

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here