व्यावसायिक खेती आज की आवश्यकता, उत्पादों के मूल्य व विपणन पर ध्यान दें किसान

0
203
राज्यपाल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया ‘आइएसइइ राष्ट्रीय सेमिनार-2019’ का उद्घाटन

बीकानेर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि किसान परम्परागत खेती के स्थान पर व्यावसायिक खेती करें। खेती की लागत कम हो तथा उत्पादन एवं आय बढ़े। इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों को नई तकनीकें इजाद करनी होंगी तथा किसानों तक इनकी पहुंच बनानी होगी।

राज्यपाल मिश्र आज स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में इंडियन सोसायटी ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन के ‘आइएसइइ राष्ट्रीय सेमिनार-2019Ó के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भू-जल स्तर लगातार घट रहा है। ऐसे समय में इसका समुचित उपयोग करते हुए अधिकाधिक उत्पादन लेना चुनौती है। ऐसे में कम पानी वाली फसलें लेने के साथ किसानों को बागवानी, सब्जी उत्पादन, फ्लोरीकल्चर और मधुमक्खी पालन जैसे आयाम भी अपनाने होंगे।
राज्यपाल ने कहा कि आज अनेक प्रगतिशील किसानों, खासकर महिलाओं ने समन्वित खेती प्रणाली का उपयोग करते हुए अपनी आय में इजाफ किया है। यह एक मिसाल है। उन्होंने ने कहा कि आज भी हमारे किसान परम्परागत खेती कर रहे हैं लेकिन परम्परागत खेती से किसानों को आशातीत आर्थिक लाभ नहीं होता। ऐसे में व्यावसायिक खेती आज की आवश्यकता है। उत्पादों के मूल्य संवर्धन एवं विपणन की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।

कुलपति प्रो.आरपी सिंह ने बताया कि आइएसइइ द्वारा आयोजित बदलते ग्रामीण परिवेश में कृषि विकास के लिए समग्र दृष्टिकोण, विषयक सेमिनार के लिए 434 शोधपत्र प्राप्त हुए। नवीनतम अनुसंधान किसानों तक शीघ्रता से पहुंचे, सेमिनार के तहत इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। सेमिनार के दौरान प्राप्त निष्कर्ष, नीति आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को भेजे जाएंगे।

समारोह में प्रसार शिक्षा निदेशक तथा सेमिनार संयोजक प्रो. एसके शर्मा, आइएसइइ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह, सचिव डॉ. ओमप्रकाश सिंह बतौरअतिथि मौजूद रहे।
सेमिनार में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा, महाराजा गंगासिंह विवि के कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह बिजारणिया, बीकानेर तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. एचडी चारण, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा सहित आइसीएआर के अधिकारी, विवि के शैक्षणिक-शैक्षणेत्तर अधिकारी, सेमिनार के प्रतिभागी, प्रगतिशील किसान तथा विद्याथी मौजूद रहे।

राज्यपाल ने किया संग्रहालय का उद्घाटन

राज्यपाल कलराज मिश्र ने विवि में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय में स्वामी केशवानंद के जीवन वृत्त, विवि के कार्यक्षेत्र, गृह विज्ञान तथा कृषि महाविद्यालय एवं आइएबीएम द्वारा किए गए नवाचारों, अनुसंधान एवं प्रसार उपलब्धियों, प्रगतिशील महिला कृषकों की सफलता की कहानियों, कृषि यंत्र एवं मशीनरी प्रशिक्षण केन्द्र सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा किए गए कार्यों का संकलन किया गया है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here