झालरापाटन में ठंड से किसान की मौत

0
227
वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने पूछा- चाटुकार सीएम कहां हैं ?

बीकानेर/जयपुर। झालावाड़ के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में ठंड से किसान की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया है।

वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लिया है और सरकार की किसानों के प्रति संवेदना खत्म होना बताया है। साथ ही साथ गहलोत को गांधी परिवार की चाटुकारिता करना बताया है।

वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर गहलोत सरकार पर हमला बोलने के लिए लगातार दो ट्वीट किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सत्ता के मद में चूर गहलोत सरकार की किसानों के प्रति संवेदना खत्म हो चुकी है।

झालरापाटन के गोविंदपुरा गांव के मोहनलाल लोधा की रात में सिंचाई के दौरान ठंड लगने से मौत हो गई। किसानों की सरकार और किसानों का मुख्यमंत्री का ढोल पीटने वाले राहुल गांधी के मुख से अब एक शब्द भी नहीं निकला।’

उन्होंने कहा, ‘किसानों के हितैषी बनने का ढोंग करने वाले अशोक गहलोत को भी इनकी पीड़ा नहीं नजर आती। आएगी भी कैसे, 16 दिन के कार्यकाल में 11 दिन तो मुख्यमंत्री ने दिल्ली में ‘एक परिवार’ की चाटुकारिता में लगा दिए।’

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हमारी साझा जिम्मेदारी है। इस दिशा में कदम उठाते हुए हमने राजस्थान में पहली बार 80 साल से अधिक आयु के वृद्धजनों को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही बुजुर्ग यात्री के सहयोगी को भी किराये में 50 प्रतिशत की छूट देना का काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here