20 व 21 नवम्बर को यहां होने वालेे राज्य सम्मेलन के लिए तैयारियां जारी
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने राज्य सम्मेलन के लिए किया स्वागत समिति का गठन
बीकानेर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का आठवां राजस्थान राज्य सम्मेलन 20 व 21 नवम्बर को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। राज्य सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का आज सर्किट हाउस में आयोजित की गई बैठक में गठन किया गया। सम्मेलन की स्वागत समिति के अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया व सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा को चुना गया।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव और राज्य सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति के सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि स्वागत समिति के उपाध्यक्ष अंजनीकुमार शर्मा, डॉ. सीमा जैन व किसान नेता जेठाराम लाखूसर, कोषाध्यक्ष मुखराम गोदाराए, सह सचिव राजेंद्रसिंह भाटी, सुंदर बेनिवाल, ओमप्रकाश ज्याणी व कार्य कारिणी सदस्य चारू चौधरी, ओपी सिद्ध, शिवलाल लॉयल एडवोकेट, नारायण मेघवाल, हीरालाल, सोनू प्रजापत, भंवरलाल लाखूसर, रमेश मित्तड़, शिशपाल लाखूसर, करनाराम मेघवाल, लिच्छुराम सारण को बनाया गया।
स्वागत समिति के गठन के लिए राज्य पर्यवेक्षक पूर्व विधायक पवन दुग्गल व रामरतन बगडिय़ा मौजूद रहे। सम्मेलन के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि खेत मजदूर व नरेगा मजदूर कठिन परिस्थितियों में जी रहे हैं। मजदूर व किसान एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उनकी लड़ाई साझा है। किसान मजबूत होने पर ही खेत मजदूर मजबूत होगा। उन्होंने बीकानेर के खेत मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संगठित करने का आह्वान किया। मीटिंग में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्ष अंजनी शर्मा ने की।
#KAMAL KANT SHARMA /BHAWANI JOSHI www.newsfastwb.com