कलर प्रिन्टर से तैयार किए जाली नोट, बाजार में चलाए, गिरफ्तार

0
468
जाली नोट

दोनों युवक श्रीगंगानगर के गुलाबेवाला के हैं निवासी, कोटगेट थाना पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर। जाली नोटों के खिलाफ कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से सौ-सौ रुपए के दो जाली नोट भी बरामद किए हैं।

कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि दोनों आरोपी युवक रामस्वरूप नायक व ओमप्रकाश नायक श्रीगंगानगर के गुलाबेवाला, केसरीसिंहपुरा के रहने वाले हंै। इन युवकों के पास सौ रुपए के 50 जाली नोट थे, जिनमें से ये 48 जाली नोट चला चुके हैं। इन युवकों ने रेहड़ी वालों को जालीनोट चलाए हैं।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतनबिहारी पार्क के पास दो व्यक्ति जाली नोट चला रहे हैं।

सूचना मिलते ही कोटगेट थाने से एसआई महावीर प्रसाद मौके पर पहुंचे और जालीनोट से सामान खरीदते रामस्वरूप नायक व ओमप्रकाश नायक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बहुत शातिर हैं। इन्होंने सौ-सौ रुपए 48 नोट रेहड़ी-गाड़ों वालों से सामान लेकर चला दिए।

दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि ये जालीनोट उन्होंने कलर प्रिन्टर से तैयार किए हैं। दोनों आरोपी कलर प्रिन्टर से तैयार किए 25-25 जालीनोट लेकर बीकानेर आ गए थे। तलाशी लेने पर आरोपियों की जेब से दो जालीनोट व 3050 रुपए 10, 20 व 50 रुपए के नोटों में मिले हैं।

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि जाली नोट कहां से लाए और इससे कौन-कौन जुड़े हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here