जारी की नकली नोटों की सीरीज
विभिन्न एजेंसियों को दी गई सूचना
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com
बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा प्रदेश में जाली नोटों की सबसे बड़ी खेप बरामद करने और गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने इस गिरोह द्वारा छापे गए जाली नोटों की सीरीज भी जारी की है।
पुलिस के मुताबिक व्यापारी लोग हवाला से लेन-देन करने की बजाय वैधानिक तरीके से लेनदेन करें, आमजन किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करते वक्त नोटों को ध्यान से चैक करें। अधेंरे में नकदी का लेनदेन करने से बचें। इस जाली नोट गिरोह द्वारा निम्नांकित सीरीज के नोट बाजार में ,खपाये हैं।
दो हजार के नकली नोटों की सीरीज :- 8NA750831, 4LH269605, 4LH044149, 5AA807418, 7KM369289, 6GC313798, 2KB316978, 4BD189402, 5LE213589, 8FU151819, 2AU324384, 0CV804572, 1BM114532
पांच सौ नकली नोटों की सीरीज :- 2ML216390, 2BQ062586, 2TG253211, 1FE355905, 4UB132101, 2BF0272569, 1BQ910750, 1AU391896, 1BK037295
विभिन्न एजेंसियों को दी गई सूचना
पुलिस की ओर से नकली नोटों से संबंधित जानकारी कई एजेंसियों को दी गई है।
रिजनल डायरेक्टर आरबीआई रोहित दास को सूचित किया गया जिन्होने आरबीआई के प्रतिनिधि को भेजने के लिए कहा गया है। असिस्टेंट डायरेक्टर इन्कम टैक्स अन्वेषण मनोज मीणा को प्रकरण की जानकारी दे दी गई है और वो इसमें नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
एसओजी – राजस्थान पुलिस जयुपर को सूचित किया गया है।
साथ ही 26 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे बीकानेर की समस्त सरकारी व गैर सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ जाली नोटों के सम्बन्ध में मीटिंग प्रस्तावित है।