वेलेन्टाइन डे पर कर रहे प्यार का इजहार, शहीदों की शहादत को भूल गए
बीकानेर। वेलेन्टाइन डे पर प्रेमी युगलों को आज प्यार का इजहार करना महंगा पड़ गया। पार्क में और कैफे में बैठ कर प्यार की बंसी बजा रहे प्रेमी युगलों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खदेड़ दिया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार राजकीय फोर्ट स्कूल के पीछे स्थित पार्क और रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैफे में कुछ प्रेमी युगल प्यार की बीन बजाने में व्यस्त थे, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का समूह मौके पर पहुंच गया और वहां से प्रेमी युगलों को अपने-अपने घर जाने को कहा।
वहीं पार्क में भी कार्यकर्ताओं ने प्रेमी युगलों को वहां से खदेड़ा, लेकिन एक प्रेमी युवा ने इसका विरोध किया तो उसे पीट कर वहां से भगा दिया गया। साथ ही उस युवक के साथ आई युवती को वहां से घर जाने को कहा गया।
विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि आजकल के युवा पश्चिमी संस्कृति को देकर देश की संस्कृति को बिगाड़ रहे हैं। आज देशभर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है मगर देश के युवा वेलेन्टाइन डे मनाने में वयस्त हैं। हम प्यार का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की हरकतों का विरोध किया जा रहा है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com