22 व 23 मार्च को धरणीधर खेल मैदान में आईपीएल फैन पार्क का मजा, एंट्री फ्री

0
84

बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण, स्टेडियम का होगा फील

दर्शकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी

बीकानेर। इस साल भी क्रिकेट प्रेमी टाटा आईपीएल फैन पार्क का आनंद उठा सकते हैं। शहर के धरणीधर खेल मैदान में 22 और 23 मार्च को आईपीएल फैन पार्क रूप में तैयार किया गया है। इस बारे में बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आज मीडिया को जानकारी दी।

बीसीसीआई प्रतिनिधि सत्यपाल ने बताया कि फैन पार्क में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है । 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु तथा 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल तथा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच का आनंद दर्शक उठा सकते हैं।


आईपीएल फैन पार्क में 32 गुना 18 फीट के मैच स्क्रीनिंग इन्वेंटर जो 50 शहरों के साथ 20 राज्यों में लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। बीकानेर के अलावा जोधपुर और कोटा में भी बड़ी स्क्रीन पर खेल का लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां फैन्स को स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा। यहां पर प्रवेश शुल्क रखा है। इसके अलावा म्यूजिक फूड स्टॉल्स, बेवरेज और आईपीएल के आयोजकों द्वारा कुछ मस्ती भरी एक्टिविटी के साथ पूरा ध्यान रखा जाएगा।

दर्शकों के लिए रखा गया है आकर्षक पुरस्कार

उन्होंने बताया कि दशकों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इसमें बच्चों के लिए खेल जोन के अलावा हूटिंग में लॉटरी से चयनित विजेता को खिलाड़ियों की हस्ताक्षर युक्त टी-शर्ट भी दी जाएगी।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here