बजरंग धोरा धाम में ऊर्जा मंत्री ने किया पौधारोपण

0
331
Energy Minister planted saplings in Bajrang Dhora Dham

नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से शहरी क्षेत्र में करवा रहा है पौधरोपण

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पौधरोपण के बाद किए मंदिर में किए दर्शन

बीकानेर। बजरंग धोरा धाम में आज पौधरोपण किया गया। नगर निगम और नगर विकास न्यास की ओर से करवाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम में आज ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने पौधरोपण करने के बाद बजरंग धोरा धाम मंदिर में दर्शन किए।


इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में सघन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर निगम, नगर विकास न्यास द्वारा शहरी और जिला परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण किया जा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभागों द्वारा इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही उन्होंने आमजन से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया तथा कहा कि कोरोना काल में पौधारोपण के प्रति जागृति आई है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बजरंग धोरा धाम मंदिर में दर्शन भी किए तथा प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर बजरंग धोरा धाम ट्रस्ट के बृजमोहन दाधीच द्वारा ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला को साफा पहनाकर तथा मनमोहन दाधीच द्वारा बजरंग बली की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्रसिंह पुरोहित, तहसीलदार कालूराम, न्यास के अभियन्ता राजीव माथुर, भव्यदीप, कुंजबिहारी कल्ला, अशोक कल्ला, गिरिराज बिस्सा, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, गजानंद, नरेंद्र छींपा, मोहनलाल, नटसा पुरोहित, तोलाराम सियाग, मदन स्वामी, बलदेव पारीक, रामगोपाल जोशी, अजय छाबड़ा, नीलेश शर्मा, अनुज दाधीच, आशीष दाधीच आदि मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here