कलाकारों को रोजगारोन्मुख करती है प्रतियोगिताएं – मोनिका बलारा

0
273
भारत स्काउट व गाइड

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, बीकानेर की ओर से युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव आयोजित। 

बीकानेर। राजस्थान युवा बोर्ड एवं प्रमुुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, बीकानेर की ओर से बीकानेर ब्लॉक स्तरीय कला रत्न युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया गया।

महोत्सव की शुरूआत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गजेन्द्रसिंह सॉखला, महिला कांग्रेस महामन्त्री सुषमा बारूपाल, जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सन्तोष निर्वाण एवं सीओ(गाइड) ज्योतिरानी महात्मा ने दीप प्रज्जवलन कर की।

भारत स्काउट व गाइड

समापन अवसर पर ब्लॉक स्तरीय आयोजन अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा एवं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी देवीसहाय सैनी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया ।

उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए बताया कि निश्चित ही भागदौड़ की जिन्दगी में कलाओं के प्रति ध्यान कम हो रहा है कलाएं जहां अवसाद से मुक्त करती है वहीं कलाकारों को रोजगारोन्मुख भी करती है। यहां से निकली प्रतिभायें निश्चित ही राजस्थान में बीकानेर का नाम रोशन करेंगी।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी देवीसहाय सैनी के अनुसार जिला युवा बोर्ड के तहत आयोजित यह प्रतियोगिताएं युवाओं का अपनी प्रतिभा को और निखारने का अवसर देती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here