सामाजिक सरोकार करते हुए निभाया मानव धर्म, क्षेत्र को हरा-भरा बनाने की मुहिम
इससे पहले जलसेवा भी ग्रामीण क्षेत्रों में जारी, जारी रहेगा पौधरोपण कार्य
बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज रेज पॉवर सोलर एक्सपर्ट कंपनी के कार्मिकों ने प्लान्ट परिसर में पौधरोपण कर मानव धर्म निभाया।
कंपनी की डायरेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर कंपनी की ओर से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किये जाते हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोलर प्लांट परिसर में कार्मिकों ने नीम, पीपल के पौधे लगाए हैं। साथ ही इन पौधों के संरक्षण करने का संकल्प भी लिया है। कंपनी के विकास विश्नोई, संदीप सिंह, ओमप्रकाश राठी, प्रमोद सिंह सहित कंपनी के कई कार्मिकों ने इस पावन कार्य में संपन्न किया।
कंपनी के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से मानसून के दौरान कोटड़ा, गजनेर, कोडमदेसर आदि गांवों, स्कूलों व गोचर भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा और पौधों की देखरेख की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से अभी हाल ही में बीकानेर शहर के कोटगेट क्षेत्र में कार्मिकों की ओर से शीतल पेय पदार्थ की सेवा भी की गई थी। कंपनी की ओर से कोटगेट क्षेत्र में स्टॉल लगाकर लोगों को शर्बत आदि पेय पदार्थ की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com