न्यू ईरा यूथ्स रोल मॉडल अवार्ड से अलंकृत

0
178
न्यू ईरा यूथ्स रोल मॉडल अवार्ड

बीकानेर। बीकानेर के अनिल भाटी को चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित किया है। चीन में 10 सक्रिय युवाओं को इस पुरस्कार से अलंकृत किया गया जिनमें अनिल भाटी एकमात्र भारतीय हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर में सीटीआई भोजराज मारू के पुत्र अनिल भाटी जून-2016 में चीन में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फीड बैक टीम में शामिल थे।

चीन सरकार की ओर से देश में निवेश के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने, जी-20 शिखर सम्मेलन में सक्रियता निभाने और युवाओं के लिए आदर्श स्थापित करने के लिए कुल 10 युवाओं का चयन किया गया। अनिल भाटी उन चार भारतीयों में शामिल थे जिन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चीन का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक फीड बैक दिया था। लेकिन उन चार में से केवल अनिल भाटी को ही चीन सरकार ने 2018-न्यू ईरा यूथ्स रोल मॉडल अवार्ड के लिए चुना।

दो दिन पहले यह पुरस्कार हांगझेऊ की स्थानीय एसेम्बली में वहां के नेताओं ने एक साथ दस पुरस्कार दस युवाओं को प्रदान किए। पुरस्कार मिलने पर शहरवासियों ने भाटी को बधाई दी है। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और रनिंग स्टाफ ने सीटीआई भोजराज मारू को बधाई दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here