कैंसर अस्पताल में नियुक्त हैं दो चिकित्सक, वहां आने वाले रोगियों की काटते हैं जेबें
बीकानेर। आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में मरीजों को लूटने वाले चिकित्सकों के पुतले कल यानि गुरुवार को जलाए जाएंगे। कैंसर अस्पताल में नियुक्त इन चिकित्सकों के पुतले मेडिकल कॉलेेज के सामने पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से जलाए जाएंगे। साथ इन चिकित्सकों के काले कारनामों को बयां करता ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कैंसर अस्पताल में नियुक्त डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल और मुकेश सिंघल के पुतले फूंके जाएंगे। ये दोनों चिकित्सक कैंसर अस्पताल में आने वाले कैंसर रोगियों को जांच करवाने के लिए अपनी चहेती पैथोलॉजी लैब में भेजते हैं। इतना ही नहीं इन रोगियों को दवाई खरीदने के लिए भी अपने चहेते मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है।
डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल ने तो अपने घर में ही मेडिकल स्टोर खोल रखा है। इस प्रकार ये चिकित्सक पहले से ही कैंसर जैसी बीमारी से परेशान रोगियों को लूट कर और भी परेशान करते हैं।
मरीजों के लूटने वाले चिकित्सकों के खिलाफ पहले भी कई बार जिला प्रशासन, मेडिकल कॉलेज और पीबीएम प्रशासन को शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कमेटी की ओर से अब यह कदम उठाया जा रहा है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com