रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर बढ़ाई निगरानी
हर संदिग्ध गतिविधि पर रखी जा रही पैनी निगाहें
बीकानेर। देश भर में अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे युवा आंदोलन के कारण रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद हो गया है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल पर आरपीएफ खास निगरानी रख रही है। इसी क्रम में रविवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान प्लेटफॅार्म सहित आसपास के क्षेत्र पर निगरानी बढ़ाई गई है। किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए आरपीएफ पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। फ्लैग मार्च के दौरान आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा, निरीक्षक विनोद कुमार जांगड़े, जीआरपी थाना प्रभारी राजाराम सहित उच्च अधिकारी व जवानों ने भागीदारी निभाई।
…ताकि नहीं हो सके कोई अनहोनी
आरपीएफ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आंदोलनकारियों ने कल यानि सोमवार को भारत बंद का आह्वान कर रखा है, इसको देखते हुए बीकानेर में रेलवे सुरक्षा बल मुस्तैद हो गई है। किसी तरह की अनहोनी नहीं हो इसके लिए जवान पूरी सतर्कता के साथ तैनात है। ट्रेनों, प्लेटफॉर्मों, रेल लाइनों, रेल सम्पत्ति इत्यादि की सुरक्षा के लिए जवान पूरी तरह से निगरानी बरत रहे हैं। वहीं सभी प्लेटफॅार्मों पर सीसी टीवी कैमरे लगे हैं, जिससे हर पल की गतिविधियों पर आरपीएफ की पैनी नजरें रहती है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com