डूंगर कॉलेज ने जीती जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता

0
323
डूंगर कॉलेज
एमजीएसयू की अन्र्तमहाविद्यालयी जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

बीकानेर। डूंगर कॉलेज में शनिवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अन्र्तमहाविद्यालयी जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।

खेल निदेशक डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को हुए फाइनल मैच में डूंगर कॉलेज की टीम ने डीटीटीसी नाल की टीम को 22 रनों से हराया। डूंगर कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया तथा 12 ओवर में पांच विकेट पर 92 रनों का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नाल की टीम 12 ओवर में सात विकेट पर 70 रन ही बना सकी। इस प्रकार डूंगर कॉलेज की टीम विजयी घोषित हुई। डूंगर कॉलेज के ही शेखर मारू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। धरणीधर क्रिकेट अकादमी के महेन्द्र पुरोहित एवं सुनील आचार्य ने अम्पायर की भूमिका निभाई।

मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य सतीश कौशिक ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। डॉ. कौशिक ने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक धर्मवीर सिंह शेखावत, सत्यनारायण सांखला तथा दोनों अम्पायर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट जोनल प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिये छात्र संघ अध्यक्ष रामनिवास बेनीवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, क्रिकेट समिति समन्वयक डॉ. एमडी शर्मा, डॉ. एसडी व्यास, डॉ. एके यादव, डॉ. शिशिर शर्मा सहित सभी संकाय सदस्यों का आभार जताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here