वीआईपी के दौरे के चलते कल ये रहेगी शहर में यातायात व्यवस्था

0
199

राज्यपाल हरीभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आएंगे बीकानेर

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे राज्यपाल, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे सीएम

बीकानेर। बुधवार यानी कल राज्यपाल और मुख्यमन्त्री की बीकानेर में यात्रा प्रस्तावित है। वीआईपी के यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिले की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े महाराजा श्रीगंगासिंह विश्वविद्यालय में नवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए काफी संख्या में आमजन के आने की संभावना है।कार्यक्रमों में शामिल होने वाले आगन्तुकों एवं आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कल शहर बीकानेर में यातायात का मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) रहेगा।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर के अनुसार मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने वाले आगन्तुकों में श्रीडूंगरगढ़, नापासर व सेरूणा से आने वाले बायपास चौराहे से बीछवाल बायपास का उपयोग करते हुए एवं नोखा, पांचू, देशनोक की तरफ से आने वाले भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बायपास से जयपुर रोड़ बायपास चौराहे से बीछवाल बायपास का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।

कोलायत, बज्जू की तरफ से आने वाले आगन्तुक गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए व छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला की तरफ से आने वाले आगन्तुक शोभासर चौराहा से होते हुए एवं महाजन, लूणकरणसर की तरफ से आने वाले आगन्तुक श्रीगंगानगर, बीकानेर मार्ग का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे।वहीं शहर बीकानेर से आने वाले सभी आगन्तुक स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 2 से आमसभा में शामिल होंगे।

भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

1- जैसलमेर की तरफ से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बायपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा।

2- श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बायपास से परिवर्तित किया जायेगा।

3- नोखा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें श्रीगंगानगर व जैसलमेर की तरफ जाना है वो जयपुर बायपास होते हुए बीछवाल जयपुर बायपास से गंगानगर व जैसलमेर की तरफ जायेगें।

4- श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को बीछवाल-जयपुर बायपास से होते हुए जयपुर व जोधपुर तरफ निकाला जायेगा। कल यानी बुधवार को पूरे दिन में बीकानेर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषिद्ध रहेगा ।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here