सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी हुई कम, केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय से कर रहे काम : एडीजी पालीवाल

0
93

एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने किया सीओ सदर ऑफिस का निरीक्षण

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा काम

बीकानेर। जिले के निरीक्षण को लेकर बीकानेर आए एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने सीओ सदर ऑफिस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी एजेंसी मिलकर समन्वय से काम कर रही है।

न्यूज़फास्ट वेब से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी ई -चालान व इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू किया गया है। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ई-चालान किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह व्यवस्था अन्य हाई वे पर भी की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में इंटरसेप्टर की भी संख्या को बढ़ाया गया है।

आइरेड स्किम के तहत वर्ष, 2021 के बाद से एक्सीडेंट में डाटा को बहुत अच्छे तरीके से सिलेक्ट किया गया है। साइंटिफिक तरीके से उन पर डिसीजन लिए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी के मामले को लेकर कहा कि पुलिस केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय रखकर काम कर रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन के चैलेंज को निपटाने के लिए बॉर्डर एजेंसिया व पुलिस मीट आउट कर रही है, उसी का नतीजा है कि पिछले दिनों कई सीजर हुए हैं। वहीं तकनीकी को बढ़ाने पर भी पुलिस लगातार काम कर रही है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here