नशा मुक्ति अभियान एवं कोरोना जागरूकता साइकिल हाइक

0
276
Drug de-addiction campaign and corona awareness cycle hike

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल का आयोजन

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर की ओर से आज से नशा मुक्ति अभियान एवं कोरोना जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन शुरू किया गया।

राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी के अनुसार आज कलेक्टर नमित मेहता ने साइकिल स्काउट्स की साइकिल हाइक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एएच गौरी, मण्डल चीफ कमिश्नर विजयशंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी उपस्थित रहे। कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान समय में नशा एक बहुत बडी चुनौती है जिसका सामना हम सब को मिलकर करना है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्काउट गाइड द्वारा जनचेतना का यह कार्य प्रशंसनीय है।

रैली का नेतृत्व सीओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित कर रहे हैं। रैली में 18 वर्ष से अधिक आयु के 17 संभागी व 4 स्टॉफ भाग ले रहे है।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि यह साइकिल रैली बीकानेर शहर से होते हुए नाल, गजनेर, कोलायत, झझु, जांगलू, देशनोक, गीगासर, किलचू, नापासर, गाढवाला सहित बीकानेर के विभिन्न गांवों में लोकगीत, नुकक्कड नाटक आदि माध्यमों से नशा मुक्ति के लिए जागरूकता संदेश देगें। नाल एवं गजनेर में पंचायत समिति अधिकारियों, ग्रामीणों की ओर से रैली का स्वागत किया गया।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here