दिन में तीन बार हो रही है अस्पताल की सफाई
अन्य व्यवस्थाएं भी होने लगी हैं दुरुस्त
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में अब व्यवस्थाएं दुरुस्त होने लगी हैं। पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम और उनकी टीम अस्पताल की दशा सुधारने के लिए सक्रिय हो गई है। आज से अस्पताल में दिन में तीन बार मशीनों के साथ सफाई होनी शुरू हो गई है।
न्यूजफास्टवेब को मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम अधीक्षक डॉ. सलीम की टीम ने आज पीबीएम के विभिन्न वार्ड, केन्द्रीय लैब, एक्सरे सहित अन्य अनुभागों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में स्थित टॉयलेटस और बाथरूम में सफाई तो की ही गई साथ ही लोगों को भी सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। वहीं अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था में भी सुधार करने की कोशिश की गई।
गौरतलब है कि पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने दो दिन पहले ही पचास लोगों की टीम तैयार की है। इस टीम ने पीबीएमकी दशा सुधारने के लिए कोशिशें शुरू की हैं। जिसमें आमजन को भी सक्रिय भागेदारी निभाने की अपील की गई है। साथ ही पीबीएम परिसर को आम रास्ता बनाने वाले वाहनों का प्रवेश निषेद्य भी अस्पताल परिसर में किया जा रहा है। जल्दी ही अस्पताल में इधर-उधर सवारी की तलाश में घूमने वाले वाहनों पर भी लगाम कसी जाएगी।
अगर आमजन पीबीएमकी इस टीम का सहयोग करेगा और वहां की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में अपनी जागरूकता को आगे बढ़ाएगा तो निश्चित रूप से वह दिन दूर नहीं जब पीबीएमअस्पताल एक स्वस्थ अस्पताल की तरह से लगने लगेगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com