गंगाशहर क्षेत्र में बच्चों का पहला आधुनिक अस्पताल
बीकानेर। गंगाशहर पेट्रोल पम्प के सामने डॉ. एलसी बैद चिल्ड्रन अस्पताल का शनिवार को शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
अस्पताल डायरेक्टर डॉ. एलसी बैद ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि अस्पताल का उद्घाटन भंवरीदेवी बैद (धर्मपत्नी स्व. फूसराज बैद), अमरचन्द बैद, उर्मिला देवी बैद द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के रूप में पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल एवं डॉ. पीसी खत्री मौजूद रहे। डॉ. पीसी खत्री ने कहा कि बीकानेर के क्षेत्र में बच्चों के इलाज के लिए आधुनिक मशीनों से सुसज्जित अस्पताल की आवश्यकता थी। अब बच्चों की जटिल से जटिल बीमारियों के इलाज के लिए बीकानेर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. बैरवाल ने कहा कि एक्स-रे, एनआईसीयू, पीआईसीयू, वेंटिलेटरए, डायलेसिस, दवाइयां, लैब कर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करा कर डॉ. एलसीण् बैद ने सुविधाजनक कार्य किया है। इस अवसर पर डॉ. धनपत कोचर, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, डॉ. संगीता जैन, द्वारका प्रसाद पचीसिया, रिद्धकरण सेठिया सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।