डॉ. कल्ला ने पार्षदों का पढ़ाया अनुशासन का पाठ, हंगामे के बीच बजट पारित, देखें वीडियो….

0
258
बजट

नगर निगम की पहली साधारण सभा बैठक आयोजित, 373 करोड़ रुपए का बजट पारित

बीकानेर। नगर निगम बीकानेर की पहली साधारण सभा की बैठक आज हंगामेदार रही। महापौर सुशीला कंवर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 373 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट सदन में पेश किया। यह बजट पिछले बजट से करीब 91 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस बजटमें पहली बार नगर निगम की आय बढ़ाने के विशेष प्रस्ताव रखे गए हैं।

सदन में महापौर सुशीला कंवर ने जैसे ही बजट भाषण शुरू किया वैसे ही कांग्रेस के कई पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सदन में मौजूद अन्य लोगों में चर्चा होती सुनी गई कि कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा करने की रणनीति ही बना रखी थी।

महापौर ने निगम की आय बढ़ाने के साथ कर्मचारियों और पार्षदों के विकास व शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बजटमें कई प्रावधान पढ़कर सुनाए लेकिन बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने बजटको महज आंकड़ो का मायाजाल बताया और अपना विरोध प्रदर्शित किया। हंगामे के बीच कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने बजटप्रस्ताव की प्रतियों को फाड़कर हवा में उछाल दिया।

नगर निगम की इस बजटबैठक में आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सभी पार्षदों को शांत करवाते हुए पक्ष और विपक्ष के पार्षदों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए पक्ष और विपक्ष सभी पार्षद एकजुट होकर और एकमत होकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे का सम्मान करें, सकारात्मक सोच के साथ शहर के विकास के लिए कोशिशें करें। हंगामे के बीच नगर निगम का प्रस्तावित बजट पारित कर दिेया गया।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here