डोटासरा ने पूरा किया वायदा- पार्क में झूला भेंट

0
195
Dotasara fulfills the promise - hammock in the park

बीकानेर। मौहल्लेवासियों से चंद दिन पूर्व किए वायदे को पूरा करते हुए पार्षद चेतना चैधरी के पति सुरेन्द्र डोटासरा ने रविवार को मुक्ताप्रसाद के सेक्टर बारह के पार्क के लिए रविवार को झूला व फिसलन पटी भेंट की। इस दौरान डोटासरा ने कहा कि शहर में सबसे अधिक पार्कों वाली मुक्ताप्रसाद काॅलोनी के पार्कों के सौन्दर्यकरण में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी।

राज्य सरकार के पार्कों के प्रति सकारात्मक रवैये व मौहल्लेवासियों के सहयोग से मुक्ताप्रसाद के हर सेक्टर के पार्क को हरा भरा करने की कवायद की जाएगी। डोटासरा ने कहा कि मुक्ताप्रसाद में सिविर लाइन के बावजूद गंदे पानी की निकासी की दिशा में अभी ओर कार्य करना होगा। कई सेक्टरों में जर्र-जर्र अवस्था मे पडे पार्कों में असमाजिक तत्वों की बढती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मौहल्लेवासियों को जागरूक होना होगा। डोटासरा ने कहा कि मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर की सबसे बडी आवासीय काॅलोनी है।

आवासन मंडल द्वारा हर सैक्टर में दो से तीन पार्क दिए गए हैं। पिछले कई सालों से आवारा तत्वों का जमावडा बने पार्कों पर उतना ध्यान नहीं दिया गया जितना की दिया जाना चाहिए था। अगर जागरूक मौहल्लेवासियों से अपेक्षित सहयोग मिलता रहा तो मुक्ताप्रसाद आने वाले चंद सालों मे सबसे हरी-भरी आवासीय काॅलोनी होगी। इस दौरान रिटायर्ड व्याख्याता जीवन सिंह शेखावत, वरिष्ट अध्यापक अशोक तिवाडी, रिटायर्ड सूबेदार भूपेन्द्र सिंह राठौड, बलदेव सिंह भाटी, मो. सदीक पठान, भगवान दास मोदी, कन्हैया सिंह सहित अनेक वरिष्ट लोगो
ने डोटासरा को पार्क में आगामी कार्यो की योजनाओ से अवगत करवाया।

पार्क का विकास मेरी प्राथमिकता

पार्क में रोशनी से लेकर हरा भरा बनाने मे किसी भी प्रकार की सेवा के लिए मैं तत्पर तैयार हूूं उक्त बात पार्षद चेतना चैधरी के पति सुरेन्द्र
डोटासरा ने रविवार को मौहल्लेवासियों से वार्तालाप के दौरान कही। डोटासरा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पार्को के
सौन्दर्यकरण के लिए जारी किए गए बजट से इस पार्क में भी रंग रोगन व लाइटों के दुरस्त करने का कार्य किया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबे अर्से से बंद पडी लाइटों को दुरस्त कर नई लाइटें भी लगाई जाएगी। उन्होंने माहैल्लेवासियों को विश्वास दिलाया कि सप्ताह में एक बार पार्क की सफाई की नियमित व्यवस्था के लिए भी वे भावी रूप रेखा तैयार कर रहे हैं।

सुचारू होगी पानी की निकासी

डोटासरा ने बताया कि नालियों के पानी की समस्या मुक्ताप्रसाद की अहम समस्या है। लंबे अर्से पूर्व बनी नालियों का लेवल सही नहीं होने के कारण पानी की सुचारू रूप से निकासी नहीं होने से नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है। गंदे पानी के फैलाव के कारण मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बना रहता है। इस परेशानी से लंबे अर्से से जूझ रहे मुक्ताप्रसाद निवासी कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं परन्तु अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका। आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए यह चेतावनी के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। डोटासरा ने बताया कि शीघ्र ही पानी निकासी की समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here