गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय में सात जनवरी को हुई थी घटना
बीकानेर। गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय में 7 जनवरी की रात को पशुधन सहायक के साथ वहां के चिकित्सक ने मारपीट की। पीडि़त पशुधन सहायक ने पुलिस थाने में इस बारे में परिवाद दिया। अब इस मामले को विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दबाने में लगे नजर आ रहे हैं।
पीडि़त पशुधन सहायक सत्यनारायण ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि वह रात्रिकालीन ड्यूटी पर जब चिकित्सालय में गया तो वहां मौजूद डॉक्टर बायल चिकित्सालय के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे। जबकि उनकी ड्यूटी उस दिन 9 बजे ही समाप्त हो गई थी उन्होंने मुझसे दराज की चाबी मांगी और शराब के नशे में गाली-गलौच किया तथा मारपीट भी की। जिससे उसके चहरे पर भी चोट लग गई।
उसने कहा कि जब घटना की जानकारी उप निदेशक को दी तो भी डॉक्टर ने फोन पर अभद्र भाषा का उपयोग किया। घटना से घबराए पीडि़त ने विभाग के अधिकारियों के साथ कोटगेट थाना पर परिवाद दिया है।
वहीं इस घटना के बारे में विभाग के उप निदेशक डॉ. ओम प्रकाश किलानिया ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।