आमजन को दिया प्रदूषण नियंत्रण करने का संदेश
बीकानेर। समावेशित शिक्षा के तहत समग्र शिक्षा अभियान की ओर से दो दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यक्रम में आज वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुई इस रैली को एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रभारी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बालक-बालिकाओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता के साथ आज रैली का आयोजन किया गया है। जिससे बच्चे हेरिटेज को देख सकें।
वहीं शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने का संदेश आमजन को दे सकें। इस रैली में सभी वाहन इको फ्रेण्डली काम में लिए गए। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 171 दिव्यांग बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं।
रैली के आयोजन के बाद प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को वेटेनरी ऑडिटोरियम में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शहर के कई मौजीज लोग मौजूद रहे।