संभागीय आयुक्त यहां करेंगे काव्य पाठ, 4 अप्रेल को होगा हास्य कवि सम्मेलन

0
172
Divisional commissioner will recite poetry here, comic poet conference will be held on April 4

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में आयोजित होने वाले बैनर का आज हुआ विमोचन

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व भाजपा नेता महावीर रांका ने किया बैनर का विमोचन

बीकानेर। संभागीय आयुक्त अब काव्य पाठ करेंगे। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में 4 अप्रेल की शाम 6 बजे हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस हास्य कवि सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, एसपी तेजस्वनी गौतम, पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने अलग-अलग किया।

संस्था सचिव सुरेन्द्रकुमार डागा ने बताया कि अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। इसी क्रम में 4 अप्रेल को आयोजित होने वाले हास्य कवि सम्मेलन में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का मुख्य आत्थिय रहेगा तथा विशिष्ट अतिथि एसपी तेजस्वनी गौतम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका करेंगे। डागा ने बताया कि इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन का मुख्य आतिथ्य रहेगा साथ ही वे कविता पाठ भी करेंगे।

शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि अर्हम् स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले इस हास्य कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से आशु कवि भैरु सुनार, झालावाड़ से सबरस कवि डॉ. कुमार महेश, प्रतापगढ़ से हास्य कवि मनोहर मन्नु पाटीदार होंगे। स्थानीय कवि मनीषा आर्य सोनी, संजय आचार्य, बाबूलाल छंगाणी, शंकरसिंह राजपुरोहित, जुगलकिशोर पुरोहित, शिव दाधीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बैनर विमोचन कार्यक्रम में मुकेश मोदी, कवि शिव दाधीच, एडवोकेट तनाराम लखारा, पूर्व अध्यक्ष माइन्स एसोसिएशन दिनेशप्रसाद काकड़ा, शंभु गहलोत, आदर्श शर्मा मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here