देवीकुण्ड सागर स्थित स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केन्द्र में हो रहा आयोजन
बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव शुरू हुआ। बीकानेर के उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने ध्वजारोहण कर उत्सव की शुरुआत की।
इस अवसर पर उपमहापौर पंवार ने कहा कि कब बुलबुल गतिविधि के माध्यम से बच्चे अनुशासन एवं स्वालम्बन का पाठ सीखते हंै जो उनके जीवन को साकार करते हैं। सीओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि विशिष्ट अतिथि के रूप में आबकारी निरीक्षक राणूसिंह भाटी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण भी मौजूद रहे। अध्यक्षता स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी ने की।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बड़ी सलामी एवं वीर गर्जना द्वारा कब बुलबुल ने अतिथियों का स्वागत किया। सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा ने शिविर प्रतिवेदन पेश किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल सुलभ खेलों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने बताया कि 06 से 10 वर्ष की आयु वर्ग की इस कब बुलबुल गतिविधि में बीकानेर जिले विभिन्न विद्यालयों के 75 संभागी सहभागिता कर रहे हैं।
शिविर अवधि में बाल सुलभ विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेलों एवं साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सगुनाराम चौधरी, डां विनोद चौधरी, विनोद सिंह, रोवर विक्रमसिंह आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।