वार्ड-75 में इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण, पांच सौ जनों को किट बांटी गई

0
395
Distribution of immunity booster drug in ward-75, kit distributed to 500 people

पार्षद ने किया चिकित्सकों का अभिनन्दन

बीकानेर। वार्ड-75 में चिकित्सा विभाग की ओर से रांगड़ी चौक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पार्षद अनामिका शर्मा के नेतृत्व में वार्डवासियों ने चिकित्सकों का अभिनन्दन किया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग की डॉ. गार्गी चावला ने कोरोना वायरस से संबंधित और उससे बचाव की जानकारी लोगों को दी। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए करीब पांच सौ लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर दवा की किट वितरित की। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाने और सरकार व चिकित्सा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर पार्षद अनामिका शर्मा ने डॉ. गार्गी और उनके पति सुरेंद्र अरोड़ा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। पार्षद ने चिकित्सा विभाग का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सुमित सेवग, राजेंद्र शर्मा, राजू सेवग, भगत शर्मा, दिलीप शर्मा, निर्मला देवी सहित वार्ड के कई लोग मौजूद रहे।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here