सरकार के सभी निर्देशों की पालना के लिए आदेश
बीकानेर। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में आज प्रदेश भर से आए प्ररम्भिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने विभाग के महत्वपूर्ण प्रकरणों की पालना की जानकारी अधिकारियों से ली।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में आरटीई में पुर्नभरण, छात्रवृत्ति वितरण, नवीन एकीकृत शिक्षा संकुल व्यवस्था, न्यायालय प्रकरण, शिक्षक भर्ती, पेंशन सहित कुल 11 प्रकरणों पर जिलेवार स्थितियों का निरीक्षण किया।
वहीं उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण प्रकरणों में जिला शिक्षा अधिकारियों की लेट लतीफी को लेकर सभी अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक प्रथम किश्त का भुगतान करने के निर्देश दिए हंै।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति में मामले में बार-बार निर्देश के बाद भी अधिकारी सजग नहीं है जिसके कारण छात्रों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के सभी निर्देशों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से कार्यों का निष्पादन करें। लापरवाही नहीं बरतें।