धर्म सभा : कार्यकर्ता पहुंचेंगे हर घर, भेंट करेंगे पीले चावल, देंगे न्यौता

0
399
Dharam Sabha: Workers will reach every house, will present yellow rice, will invite

11 से 13 जून तक जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज रहेंगे बीकानेर

बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ता अब शहरी क्षेत्रों में हर घर पहुंचेंगे और सनातनियों को पीले चावल भेंट कर 5 से 11 जून तक होने वाले श्रीमद् भागवत कथा तथा 11 से 13 जून तक होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का न्यौता देंगे। यह निर्णय आज मंच की आनन्द निकेतन में हुई बैठक में लिया गया।


मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि 11 से 13 जून तक जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का तीन दिवसीय प्रवास बीकानेर में रहेगा। इन तीन दिनों में धर्म सभा, गो संकल्प पद यात्रा, दीक्षा व चरण पादुका पूजन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। 5 जून से 13 जून तक चलने वाले अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए मंच के कार्यकर्ता अलग-अलग टीमें बनाकर शहरी क्षेत्र में कल यानि गुरुवार से जाएंगे। मंच की महिला कार्यकर्ताएं भी इस कार्य में टीमों के रूप में लगातार जुटी हुई हैं।


आज हुई बैठक में गायत्रीप्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल भाटी, शिवलाल तेजी, ओम राजपुरोहित, सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, वरुण शर्मा, पार्षद सुधा आचार्य, योगेंद्र दाधीच, विनोद मोदी, शांतिलाल माली, मंजु गोस्वामी, जयश्री भाटी, श्रुति बागड़ी, अशोक सुथार, राजेश कुलरिया सहित बहुत से सनातनियों ने इस नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

13 जून को सुबह गो संकल्प पद यात्रा


जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज 13 जून को गो संकल्प पद यात्रा निकालेंगे। पद यात्रा सुबह सवा सात बजे शुरू होगी। पद यात्रा गोगागेट से रवाना होकर शहर के अंदरुनी हिस्सों से धनीनाथ गिरि मठ पंंच मंदिर तक की होगी। सनातन रक्षा मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि गो संकल्प पद यात्रा के दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य मंच की ओर से गोवंश के लिए खोली जाने वाली गोशाला की आधारशिला भी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here