दो पारियों में हुई परीक्षा, इन्टरनेट रहा बंद
बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एएच गौरी ने बताया कि उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा करवाने के लिए शहर में 48 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
इस परीक्षा के लिए 16 हजार 8 अभ्यर्थी नामांकित थे। जिसमें से पहली पारी में सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक 8 हजार 172 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 7 हजार 836 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 51.05 रहा।
वहीं दूसरी पारी में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक 8 हजार 168 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति का प्रतिशत 51.02 रहा।
परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए संभाग के चारों जिलों में इन्टरनेट सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा गया।
नकल रोकने के लिए दस फ्लाइंग स्क्वायड गठित थी। जो सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंची और अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की।
वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले भी केन्द्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने परीक्षा देने पहुंचे सभी अभ्यर्थियों की बारीकी से जांच की और उसके बाद ही उन्हें अन्दर प्रवेश करने दिया।