सामाजिक कार्यकर्ता आरएल बिश्नोई मिले जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता से, सौंपा ज्ञापन
दंतौर स्थित सर्वसमाज श्मशान भूमि में नहीं है पानी की सुविधा
बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर स्थित सर्वसमाज की श्मशान भूमि तक पेयजल पाइप लाइन डलवाने की मांग को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता आरएल विश्नोई जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित से मिले। विश्नोई ने जनसमुदाय से जुड़े इस मुद्दे पर जल्दी कार्रवाई करने के लिए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषि उपज मंडी समिति खाजूवाला के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि गांव के समस्त ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए इस सर्वसमाज श्मशान भूमि पर आते हैं, कुछ लोग स्वेच्छा से पौधे लगाते हैं। सामाजिक रिवाज के अनुसार मौके पर ही नहाने आदि का कार्य भी ग्रामीण करते हैं। इस कार्य के लिए पानी के टैकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। जबकि श्मशान भूमि तक पाइप लाइन आराम से डाली जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने मौका मुआयना करवाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।