राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला इकाई ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
नए सिरे से 50 हजार पदों पर भर्ती करने का भी किया आग्रह
बीकानेर। रीट परीक्षा में की गई धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला इकाई की ओर से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने बताया कि ज्ञापन के जरिए राज्यपाल से मांग की गई है कि रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। जिसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। उन्होंने बताया कि साथ ही राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि पचास हजार पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाए तो प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष के साथ प्रदेश मंत्री विजयपाल बेनीवाल, जिला महामंत्री धन्नाराम फौजी, महिला अध्यक्ष रेवंती नायक, केसरसिंह, राकेश मूंड, संजय नायक, हसन अली, राधेश्याम कूकणा, राजेश कूकणा, मोहनलाल गोदारा, इन्द्राज, देवाराम, धर्माराम, भंवरलाल, मदनलाल, सिराज सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com