डेल्टा प्लस वेरियंट मामला : फिलहाल खतरा नहीं, 31 मई को पॉजीटिव आई थी महिला

0
830
Delta Plus variant case: No danger at present, the woman came positive on May 31

जिनोम सिक्वेंसिंग में सामने आया वेरियंट, घर पर इलाज लेकर कोरोना मुक्त हुई थी महिला

स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची बंगला नगर, क्षेत्र के लोगों के लिए जाएंगे सैंपल

बीकानेर। जिले में डेल्टा प्लस वेरियंट महिला रोगी के मामले में अभी नई जानकारी सामने आई है। ये महिला रोगी 31 मई को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट की गई थी। यह महिला अब कोरोना मुक्त है और अपने घर में आराम से है।

सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि बंगला नगर में शिव मंदिर के पास रहने वाली 66 वर्षीय यह महिला कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अपने घर में रही और कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए इलाज लिया। 14 दिनों के बाद यह महिला कोरोना मुक्त हो गई। इस महिला से पहले इसका पति और बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कोविड पॉजीटिव रोगियों के रेण्डम सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जहां जांच में इस महिला को डेल्टा प्लस वेरियंट से कोविड पॉजीटिव होना सामने आया। फिलहाल अब जिले के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने और कोविड गाइडलाइन की पालना करने की सख्त जरूरत है। सावधानी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें बंगला नगर पहुंच चुकी हैं और वहां इस महिला के घर के आस-पास रहने वाले लोगों की जांच कर रही है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI WWW.NEWSFASTWEB.COM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here