जीव प्रेमियों ने जताया रोष, शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बीकानेर। जिले में शिकारियों द्वारा हिरणों के शिकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कोलायत तहसील के मियांकोर गांव के पास आज फिर हिरण का शिकार की घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोलायत थाना पुलिस ने मुआयना किया और मौके पर साक्ष्य एकत्र किए।
जीवरक्षा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कोलायत तहसील के मियांकोर गांव में शिकारियों ने एक हिरण का शिकार किया है। गांवों वालों का कहना है शिकारी भी इसी गांव के ही हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।
लोगों ने हिरण शिकार की घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। उधर, जीव प्रेमियों ने इस घटना की निंदा करते हुए हिरण शिकार की बढ़ रही घटनाओं पर रोष जताया है और शिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com