रोजाना ऐसे हो रही है कोविड अस्पताल में सफाई, देखें वीडियो…
20 कर्मचारी दिन में छह बार करते हैं सफाई
बीकानेर। पीबीएम सहित कोविड अस्पताल (सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल) में सफाई कार्य कितना बखूबी किया जा रहा है, ये इस वीडियो में देखा जा सकता है। कोविड अस्पताल में 20 कर्मचारी प्रत्येक दिन में छह बार सफाई कर रहे हैं।
कोविड अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना रोगी की ओर से न्यूजफास्ट वेब को भेजे को भेजे गए वीडियो में सफाई कर्मचारी वहां सफाई कार्य करता नजर आ रहा है। इस सफाई कर्मी ने अपनी सुरक्षा के लिए किट भी पहनी हुई है। कोविड अस्पताल में भर्ती रोगी ने बताया कि यहां लगभग 20 से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं, जो रोजाना दिन में छह बार सफाई कार्य करते हैं। अस्पताल के टॉयलेट, बॉथरूम आदि पूरी तरह से साफ रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस अस्पताल में अब कोविड रोगी ज्यादा आ गए हैं तो टॉयलेट्स, बॉथरूम का उपयोग भी ज्यादा होता है और रोगी ही इसे गन्दा करते हैं। कई रोगियों को पॉट से बाहर यूरीन करते देखा गया है। सफाई कर्मियों के बेहतर कार्य से ही यहां सफाई व्यवस्था चाक-चौबन्द है।
कोविड रोगी की ओर से न्यूजफास्ट वेब को भेजे गए वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि जब सफाई कर्मचारी वार्ड में सफाई कर रहा है तो कुछ कोविड रोगी तालियां बजाकर उसका अभिनंदन कर रहे हैं। कोविड रोगी का इस बारे में कहना था कि सफाई कर्मी भी इंसान हैं, वे इस महामारी के दौरान भी कोविड अस्पताल में रोजाना अपना कार्य बेहतर तरीके से कर रहे हैं। वे कोरोना योद्धा हैं, ऐसे में सभी को उनका अभिनंदन करना चाहिए, उनका हौसला बढ़ाना चाहिए।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com