कोविडकाल में दिन-रात कर रहे चिकित्सा सेवा
कलेक्टर ने निविदा नर्सेज को किया आश्वस्त
बीकानेर। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के बैनर तले आज जिले में निविदा पर लगे नर्सेज कार्मिकों के प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्टर और सीएमएचओ को ज्ञापन देकर सेवा बढ़ोतरी करने की मांग की।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार वर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले में कोविड गतिविधियों में सहयोग के लिए जनवरी माह में 50 नर्सेज कर्मी निविदा पर लगाए गए थे। जो वर्तमान में पीबीएम अस्पताल स्थित कोविड सेंटर व जिले की शहरी डिस्पेंसरी व कन्ट्रोल रूम में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निविदा पर लगे नर्सिंगकर्मियों की सेवा 31 मई को पूरी हो रही है।
इसलिए संगठन के नेतृत्व में आज कलेक्टर नमित मेहता व कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता व कोरोना महामारी को देखते हुए सेवा बढ़ोतरी की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने अतिशीघ्र इनकी सेवाएं यथावत रखते हुए सेवा बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया है ।
प्रतिनधिमण्डल में जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार वर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल चौधरी, सुनील सेन, संदीप कुमार, खेमचंद तिवारी, लेखराम, गोपाल राम, सुनील कल्यान, ओम कुमावत, उवेश भाटी, मंजू, संतोष सहित कई नर्सिंगकर्मी शामिल रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com