करोड़ों रुपए खर्च, नहीं जुटे लोग, बुलाए गए स्कूली बच्चे, देखें वीडियो…

0
425
Crores of rupees were spent, people did not gather, school children were called, watch the video…

कलाकारों और पुलिस जवानों से भी आमजन की मौजूदगी रही कम

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की शुरुआत करने बीकानेर पहुंची राष्ट्रपति

बीकानेर। डॉ. करणीसिंह राजकीय स्टेडियम में आज राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की शुरुआत करने राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू बीकानेर पहुंची। इस महोत्सव में आमजन की मौजूदगी दावों से बिल्कुल विपरीत नजर आई। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था आमजन के लिए स्टेडियम में पहुंचने के लिए रोड़ा बनती देखी गई।


राष्ट्रपति की मौजूदगी वाले इस समारोह में लोग इतने कम संख्या में पहुंचे कि आयोजकों को स्कूली बच्चों को समारोह में बुलाया गया। स्टेडियम में मौजूद लोगों के अनुसार वहां कलाकारों और पुलिस जवानों की ज्यादा भीड़ थी, आमजन सिर्फ नाममात्र के थे। हालांकि इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के शिक्षा मंत्री, जिले की दो विधानसभाओं के विधायक, महापौर और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे लेकिन जिस आमजन की उपस्थिति की तादाद को लेकर जो दावे और तैयारियां की गई थीं, उसके मुताबिक वहां लोगों की भीड़ बहुत कम थी।
स्टेडियम के बाहर स्थित दुकानदारों ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन से आधा-पौना घंटा पहले ही स्टेडियम के मुख्य दरवाजों के आस-पास से लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के तहत हटा दिया गया। बहुत से लोग स्टेडियम में समारोह में शामिल होने आए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों के सख्त रवैये की वजह से वे वापस अपने घरों को लौट गए।


स्टेडियम में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से आमजन के लिए प्रवेश द्वार की जानकारी बहुत से लोगों को नहीं थी जिसकी वजह से लोग स्टेडियम के अन्दर नहीं पहुंच पाए। वहीं इस राष्ट्रीय स्तर के समारोह का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया, जिसकी वजह से भी आमजन इस परम्परा, लोककला से समाहित समारोह से दूरी बना कर रह गया। लोग तो यह तक बात कर रहे थे कि इससे ज्यादा भीड़ तो व्यापारिक मेलों में हो जाती है। कुल मिलाकर राष्ट्रीय महोत्सव आमजन की पहुंच से काफी दूर नजर आया।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here