60+ वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का बीकानेर में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट

0
98

17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगा प्रीमियर कप

देशभर से आयेंगे 60+ आयु के खिलाड़ी, एक खिलाड़ी आएगा इंग्लैंड से

बीकानेर। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वीसीआई (VCI) के तत्वावधान में 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बीकानेर में 60+ प्रीमियर कप का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है।

पॉलिश्ड बाउंड्रिज क्रिकेट क्लब के निदेशक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि बीकानेर में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग का ये पहला टूर्नामेंट होगा और शार्दुल क्लब ग्राउंड तथा रेलवे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जाएंगे। इसमें कुल चार टीमें भाग लेंगी और सभी लीग मैच 40 ओवर के होंगे। फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय देंगे, जो कि इस आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक होगा।

उन्होंने बताया कि प्रयास है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

आयोजन कार्यकारिणी के सदस्य अनिल शर्मा और रमेश जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्यप्रदेश, दिल्ली , तमिलनाडू इत्यादि देश के हर कोने से खिलाड़ी आयेंगे। एक खिलाड़ी इंग्लैंड से भी इसमें शिरकत करेंगे। ये बीकानेर के खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here